दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए तीन राज्यों यूपी, हरियाणा और दिल्ली के बीच साझा तालाब बनाने का प्रस्ताव है. यह प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय की मीटिंग में पेश किया गया. इस मीटिंग में तीनों राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रस्ताव के मुताबिक यह साझा तालाब वजीराबाद के पास पल्ला में बनाया जाएगा. इसके लिए तीनों ही राज्य जमीन देंगे. फिलहाल जो योजना बनाई गई है, इसे बारिश के सीजन में यमुना के पानी से भरा जाएगा और फिर तीनों राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से पानी में हिस्सेदारी करेंगे.
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि दिल्ली को उसके हक से ज्यादा पानी हरियाणा दे रहा है. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री के उन बयानों पर आपत्ति उठाई, जिनमें कहा गया था कि दिल्ली के जलसंकट के लिए हरियाणा दोषी है, क्योंकि दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.