अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी शपथ पत्र में अपने एक प्लॉट का जो पता दिया था उसे ढूंढ़ने में डाक विभाग भी असफल हो गया है. यह खबर एक हिन्दी समाचार पत्र ने दी है.
पत्र के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के नामांकन के शपथपत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उसमें एक प्लॉट है जो इंदिरापुरम में है. 2400 वर्ग फुट के इस प्लॉट का पता 11/44 इंदिरापुरम, गाजियाबाद लिखा हुआ है. लेकिन इस तरह का कोई प्लॉट वहां मिला ही नहीं.
यह बात मौलिक भारत ट्रस्ट नाम के एक एनजीओ ने समाचार पत्र को बताई है. उसने इस पते पर एक स्पीड पोस्ट भी भेजा था लेकिन डाक-तार विभाग ने इस पते को अधूरा बताकर इस पत्र को ही लौटा दिया.
इस एनजीओ ने इस आधार पर ही केजरीवाल के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज करवा दिया है. उसका कहना है कि शपथ पत्र में झूठी या अधूरी जानकारी देना अपराध है.
लेकिन आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि यह बेबुनियाद आरोप है. उनका कहना है कि इस आरोप को पहले वे सिद्ध करें.
ट्रस्ट ने यह भी कहा है कि केजरीवाल के इस 2400 वर्ग फुट के प्लॉट की कीमत महज 55 लाख रुपये बताई गई है जबकि उसकी कीमत करोड़ों में होनी चाहिए.