दिल्ली में तमाम राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ी हुई है. पहले कांग्रेस ने रैली के जवाब में मोदी को फेंकू करार देते हुए एक पोस्टर जारी किया था जिसका जवाब गुरुवार को भगत सिंह क्रांति सेना ने राहुल गांधी को पप्पू कहकर दिया.
वहीं दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है. अरविंद केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए पोस्टर में कहा गया है कि दिल्ली के स्वघोषित मुख्यमंत्री क्या वाकई ईमानदार हैं.