scorecardresearch
 

पोस्‍टमॉर्टम से खुलासा, अनोल ने ली थी ड्रग्‍स

एनआरआई छात्र अनमोल की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें सामने आया है कि अनमोल ने अपने दोस्‍तों के साथ ड्रग्‍स ली थी और उसके सिर के पिछले हिस्‍से में वार से उसकी मौत हुई.

Advertisement
X

एनआरआई छात्र अनमोल की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें सामने आया है कि अनमोल ने अपने दोस्‍तों के साथ ड्रग्‍स ली थी और उसके सिर के पिछले हिस्‍से में वार से उसकी मौत हुई. दिल्ली पुलिस अनमोल के मौत के राज नहीं खोल पाई है.
अभी भी उलझी है मौत की गुत्‍थी
दिल्‍ली पुलिस अनोल की मौत पर 36 घंटे बीतने पर भी कोई खास सुराग नहीं ढूंढ़ पाई है. उधर, घरवालों को दुख इस बात का भी है कि तड़पते अनमोल की किसी ने मदद नहीं की. पुलिस ने अनमोल की मौत के बाद एफआईआर तो कत्ल की दर्ज की है, लेकिन वो अभी तक ये नहीं बता पा रही है कि अनमोल के सर पर जो गहरी चोट लगी है वो उसे कब और कहां लगी. सबसे बड़ी बात अगर अनमोल का कत्ल किया गया है तो उसकी क्या वजह है. साउथ पार्क अपार्टमेंट के लोग बात करने को तैयार तो नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि अनमोल काफी देर तक सड़क पर इधर-उधर तड़पते हुए दौड़ रहा था और शोर मचा रहा था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिल रही है पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया था और इस बात की अब जांच की जा रही है. अनमोल की मौत के बाद कई सवाल हैं जिनके जवाब अब भी पुलिस ढूंढने में लगी है. जैसे-
- अनमोल फ्लैट से बिना शर्ट के ही बाहर क्यों आया?
- आखिर अनमोल को चोट कैसे लगी?
- क्या अनमोल किसी हादसे का शिकार हुआ?
- या फिर उसे किसी ने जानबूझकर मारा?
- क्या पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ?
- आखिर लड़कों को ड्रग्स किसने मुहैय्या करवायी?
- आखिर अनमोल के दोस्तों ने पीसीआर कॉल में देरी क्यों की?

वहीं पुलिस ने घटना की जगह को फिर से रिक्रिएट किया और समझने की कोशिश की, कि आखिर शुक्रवार की रात 11 से 12 बजे के बीच साउथ पार्क के इस अपार्टमेंट में क्या हुआ.

Advertisement
Advertisement