scorecardresearch
 

सरकार ने कहा- 28 रुपये से ज्यादा कमाते हो तो फिर गरीब नहीं

देश में हर तरफ चाहे कितनी ही गरीबी और महंगाई दिखाई दे, लेकिन योजना आयोग ने अपने आंकड़ों के जरिये ही सही लेकिन देश में गरीबी कम कर दिखाई है. नये आंकड़ों के मुताबिक देश की आबादी में गरीबों का अनुपात 2011-12 में घटकर 21.9 प्रतिशत पर आ गया. यह 2004-05 में 37.2 प्रतिशत पर था.

Advertisement
X
मोंटेक सिंह अहलूवालिया
मोंटेक सिंह अहलूवालिया

देश में हर तरफ चाहे कितनी ही गरीबी और महंगाई दिखाई दे, लेकिन योजना आयोग ने अपने आंकड़ों के जरिये ही सही लेकिन देश में गरीबी कम कर दिखाई है. नये आंकड़ों के मुताबिक देश की आबादी में गरीबों का अनुपात 2011-12 में घटकर 21.9 प्रतिशत पर आ गया. यह 2004-05 में 37.2 प्रतिशत पर था.
योजना आयोग ने एक प्रकार से अपने पूर्व के विवादास्पद गरीबी गणना के तरीके के आधार पर ही यह आंकड़ा निकाला है.

Advertisement

योजना आयोग के अनुसार, तेंदुलकर प्रणाली के तहत 2011-12 में ग्रामीण इलाकों में 816 रुपये रपये प्रति व्यक्ति प्रति माह से कम उपभोग करने वाला व्यक्ति गरीबी की रेखा के नीचे था. शहरों में राष्ट्रीय गरीबी की रेखा का पैमाना 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह का उपभोग है.

इसका मतलब है कि शहरों में प्रतिदिन वस्तुओं और सेवाओं पर 33.33 रुपये से अधिक खर्च करने वाला और ग्रामीण इलाकों में 27.20 रुपये खर्च करने वाला व्यक्ति गरीब नहीं है.

इससे पहले आयोग ने कहा था कि शहरी इलाकों में प्रतिदिन 32 रुपये से अधिक खर्च करने वाला व्यक्ति गरीब नहीं है. उसकी इस गणना से काफी विवाद पैदा हुआ था. योजना आयोग ने जो गरीबी का आंकड़ा दिया है, वह उसी गणना के तरीके पर आधारित है. इसमें कहा गया है कि पिछले सात साल में देश में गरीबों की संख्या घटी है.

Advertisement

आयोग ने कहा कि पांच व्यक्तियों के परिवार में खपत खर्च के हिसाब से अखिल भारतीय गरीबी की रेखा ग्रामीण इलाकों के लिए 4,080 रुपये मासिक और शहरों में 5,000 रुपये मासिक होगी. हालांकि, राज्य दर राज्य हिसाब से गरीबी की रेखा भिन्न होगी.

Advertisement
Advertisement