बिजली के बढ़े दामों से परेशान दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है. फिलहाल बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे. पहले एक अप्रैल से बिजली की दरें बढ़ने वाली थीं लेकिन अब इसे तीन महीने तक के लिए रोक दिया गया है.
बताया जाता है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरें बढ़ाने की मांग को अस्वीकार कर दिया है. इस फैसले से दिल्ली वालों को तीन महीने तक बिजली की बढ़ी हुई दरें नहीं देनी होंगी. यानी उन्हें नया सरचार्ज नहीं देना होगा.
आयोग की सचिव जयश्री रघुरमन ने एक आदेश में तीनों बिजली कंपनियों की इस मांग को खारिज कर दिया. टाटा पावर की कंपनी टीपीडीडीएल ने 15%, रिलायंस की बीपीआरएल ने 14% और बीआईपीएल ने सबसे ज्यादा 32% दर बढ़ाने की मांग की थी.
आयोग ने कहा है कि बिजली पर लगा वर्तमान सरचार्ज 31 मई से आगे 31 जुलाई तक लागू रहेगा. वे पुरानी दरों पर ही बिल वसूलेंगी. 31 जुलाई के बाद दरें बढ़ाने के बारे में फैसला होगा.