राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी मई-जून की गर्मियां बाकी है, लेकिन बिजली ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. वहीं सरकार का दावा है कि बिजली के भूरपूर इंतजाम है.
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर सहित कुछ अन्य इलाकों में शुरुआती तीन घंटे तक की कटौती की जा रही है, तिलक नगर के अलावा हरी नगर, उत्तम नगर इलाके में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. कटौती कब हो जाए यह भी लोगों को नहीं पता होता है. हालांकि लोगों में इस बात की भी राहत है की इस साल दिल्ली में चुनाव होने हैं तो शायद पिछले साल के मुकाबले बिजली कटौती कम हो.