राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 2 से 10 घंटे तक बिजली कटौती की गई, क्योंकि अधिकतर बिजली ट्रांसमिशन लाइन में तकनीकी खराबी आ गई. बिजली संकट अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की आशंका है.
पूर्वी, पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के इलाके बिजली कटौती से ज्यादा प्रभावित हुए. पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 12 बजे बिजली चली गई और रात 11 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी.
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि कई इलाकों में कुछ और दिनों तक योजना के मुताबिक कटौती जारी रहेगी, क्योंकि पिछले हफ्ते की आंधी में क्षतिग्रस्त बिजली टावरों की मरम्मत में समय लग रहा है.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बवाना सर्किट एक और सर्किट दो सहित अधिकतर ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.