लगभग 2 साल के बाद एक बार फिर दिल्ली की प्रगति मैदान में एक बार फिर इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगने जा रहा है. इस मेले में इस बार बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा रविवार 14 नवम्बर की सुबह इस मेले की शुरुआत होगी. 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले को आयोजित किया जा रहा है. पिछले साल कोविड-19 के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस बार कोरोना नियमों ध्यान में रखकर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 19 नवंबर से ही आम लोगों को प्रवेश मिल सकेगा. इसके लिए टिकट भी 19 नवंबर से ही मिलनी शुरू होगी.
3 गुना बड़े क्षेत्र में आयोजन
इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन हर साल इस मेले का आयोजन करती है. इस ऑर्गेनाइजेशन की एडमिन डिपार्टमेंट की ओएसडी कर्नल पुष्प कुमार ने आज तक संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि इस बार इस मेले का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है. हर साल 25 हजार स्क्वायर फीट में इस मेले का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार 3 गुना यानी 70 हजार स्क्वायर फीट में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
हिंदुस्तान की 20 राज्य और तीन नेशनल टेरिटरीज इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा 3000 से ज्यादा ट्रेडर्स इस बार मेले में स्टाल लगा रहे हैं. अलग- अलग संस्कृति की परिभाषा इस मेले में देखने को मिलेगी. कर्नल पुरुष कुमार ने बताया कि इस बार मेले की थीम आत्मनिर्भर पर रखी गई है. इसके अलावा मेले में आजादी के अमृत महोत्सव भी देखने को मिलेगा. मेले में इस बार कई देश हिस्सा ले रहे हैं लेकिन हर साल इस प्रगति मैदान में हिस्सा लेने वाला चीन इस मेले में हिस्सा नहीं ले रहा है. इसके अलावा अफगानिस्तान भी इस बार मेले में हिस्सा ले रहा है.
कोविड नियमों का सख्त पालन
मेले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा. एंट्री गेट पर ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है. इसीलिए स्टॉल के बीच की दूरी 9 फुट से बढ़ाकर 12 फुट कर दी गई है. दर्शकों के चलने की लेन की चौड़ाई 4 फुट से बढ़ाकर 5 फुट कर दी गई है. नियमों का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में सिक्योरिटी स्टाफ मौजूद रहेगा.
इस बार मेले के लिए 65 मेट्रो स्टेशनों से भी टिकट मिल सकेंगी. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. पुष्प कुमार ने बताया कि मेला में अपने वाहनों से आने वालों के लिए अपनी गाड़ी को भैरो मार्ग की तरफ गेट नंबर 4 और 5 में 2 पार्किंग स्थल के अलावा नैशनल स्टेडियम और आईपी बस डिपो में भी पार्किंग की सुविधा होगी. वहां से प्रगति मैदान तक फ्री शटल सर्विस रहेगी.