scorecardresearch
 

4 नहीं 6 अपराधी थे शामिल, फोन पर मिल रहा था निर्देश... 350 CCTV कैमरों से सुलझेगी सुरंग लूटकांड की मिस्ट्री!

24 जून की सुबह चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी टैक्सी से गुरुग्राम जा रहे थे. तभी प्रगति मैदान की टनल में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कैब को रोककर एक डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए थे. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

Advertisement
X
 प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने की थी लूट
प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने की थी लूट

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान कर ली है, इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि वारदात में शामिल लुटेरों ने किसी के निर्देश पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. 

Advertisement

दरअसल, 24 जून की सुबह चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी टैक्सी से गुरुग्राम जा रहे थे. तभी प्रगति मैदान टनल में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कैब को रोककर एक डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए थे.  इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश कार के आगे 2 बाइक लगाकर उसे रोकते हैं और बंदूक दिखाकर कार सवार डिलीवरी एजेंट से 2 लाख रुपये लूट लेते हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. 

पुलिस के मुताबिक, डिलीवरी एजेंट से लूट के मामले में बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने 48 घंटे में 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज को स्कैन किया. हालांकि, बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, ऐसे में उनके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई. इतना ही नहीं डिलीवरी एजेंट की कंपनी के कर्मचारियों, उनके सहयोगियों से भी पूछताछ की गई है. 
 
वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल

Advertisement

पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में चार से ज्यादा बदमाश शामिल हैं. जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की मॉडस ऑपरेंडी के बारे में भी पता चला है. पुलिस ने बताया, संदेह है कि इस लूट में 6 लोग शामिल थे. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज से चार लोगों के शामिल होने का पता चलता है. लेकिन अब तक की जांच में सामने आया है कि किसी के निर्देश पर इन बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. निर्देश देने वाला व्यक्ति अंदरूनी भी हो सकता है, जिसे ये पता था कि उस दिन डिलीवरी एजेंट के पास कैश था. 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश कार का पीछा करते हुए आते हैं और उसके आगे आकर उसे रोक लेते हैं. इसके बाद दोनों बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे बदमाश उतरते हैं. उनमें से एक पिस्टल दिखाते हुए ड्राइवर की ओर ज्यादा है. जबकि दूसरा कार के पिछले दरवाजे के पास जाता है. तभी कार में पीछे बैठा शख्स दरवाजा खोलकर पैसों से भरा बैग बदमाशों को सौंप देता है. इसके बाद चारों बदमाश बाइक से भाग जाते हैं. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 397 (लूट या डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास)  और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

वहीं इस मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था को ठीक करने का प्लान नहीं है. मीटिंग बुलाना औपचारिकता है. प्रगति मैदान जहां G-20 की बैठक होनी है वहां से गाड़ी रोक कर लुटेरे पैसे लूट ले गए. ये तो जंगल राज हो गया है दिल्ली में. कोई सुरक्षित नहीं है. सुबह मैंने पढ़ा कि कहीं मार्केट में ताला तोड़कर लूट हो गई. ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र और एलजी दिल्ली के काम रोकने में एनर्जी लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि एलजी पानी, बिजली, मोहल्ला क्लिनिक के काम रोकने में लगे हैं. मेरा निवेदन है कि हमें हमारे काम करने दो, अपना काम करो. अगर कानून व्यवस्था नहीं सम्भालती तो हमें दे दें, हम दिल्ली को सबसे सुरक्षित शहर बनाकर दिखाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement