राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई सियासी दिग्गज सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी में शरीक हुए. सोनाली की शादी कारोबारी और वकील जयेश बख्शी के साथ हुई है.
जयेश बख्शी जेटली की लॉ फर्म में पार्टनर भी हैं. इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, फिल्मी सितारे, शीर्ष नौकरशाह और राजनीतिक दलों के नेता वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इससे पहले शनिवार को संगीत समारोह में शाहरुख खान और मीका सिंह जैसे सितारे पहुंचे थे.
शादी नई दिल्ली स्थित कृष्ण मेनन मार्ग पर मौजूद जेटली के बंगले में हुई. इस समारोह के बाद बुधवार को रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन, जिसके लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गजों को भी न्योता मिला है. हाल ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्ट किया कि वो सोनाली की शादी के रिसेप्शन में शरीक होने दिल्ली आएंगे.