राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि बहुपक्षीय संगठनों में समान विचारधारा वाले देशों के साथ भारत के बढ़ते संवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के देश की दावेदारी और भी मजबूत होती जा रही है.
प्रगति मैदान में 35वें विश्व व्यापार मेले 2015 का उद्घाटन करते हुए मुखर्जी ने कहा कि भारत ने दुनिया में अपने पड़ोसियों और दोस्ताना देशों के साथ संवाद बढ़ा दिए हैं. भारत ने हाल ही में तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया और इस सम्मेलन में सभी 54 अफ्रीकी देशों की भागीदारी से भारत विदेश नीति के लिहाज से उन चुनिंदा देशों के समूह में पहुंच गया जिनके पास अफ्रीका के सभी देशों से एक साथ संवाद करने की क्षमता एवं योग्यता है.
उन्होंने कहा, 'भारत आर्कटिक परिषद और प्रशांत क्षेत्र गठबंधन से लेकर सुरक्षा परिषद तक विविध मंचों पर बढ़ी हुई भूमिका निभाने के लिए संयुक्त राष्ट्र समेत बहुपक्षीय संगठनों में समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. भारत का सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का वैध दावा है.' भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए लंबे समय से दबाव बनाता रहा है.
-इनपुट भाषा