आप की दिल्ली सरकार, एमसीडी के कामकाज पर बीजेपी और एलजी से दिल्ली के कामकाज का हिसाब मांगने की खातिर स्वराज इंडिया पार्टी ने रविवार को 'जवाब दो, हिसाब दो' रैली का आयोजन किया. रामलीला मैदान में 11 अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. हर मंच से 1 मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. सवाल सीधा आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज पर निशाना साध रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पास
रैली के दौरान स्वराज इंडिया के मंच पर आप विधायक पंकज पुष्कर भी नजर आए. रैली के दौरान मंच से अविश्वास प्रस्ताव भी पास किया गया.
ये हैं वो 11 मंच से पूछे जाने वाले 11 सवाल
1. विद्यार्थियों और युवाओं के साथ खिलवाड़ क्यों?
2. आज भी महिला असुरक्षित क्यों?
3. नशा मुक्ति का वादा कर शराब को बढ़ावा क्यों?
4. ऑटो वालों से वादा खिलाफी क्यों?
5. कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों का शोषण क्यों?
6. ट्रांसपोर्टरों पर दोहरी मार क्यों?
7. रेहड़ी पटरी वालों पर अत्याचार क्यों?
8. कूड़े के ढेर पर खेल क्यों?
9. अनियमित कॉलोनी पर जुमलेबाजी क्यों?
10. झुग्गी झोपड़ी की हालत जस की तस क्यों?
11. दिल्ली देहात से सौतेला व्यवहार क्यों?
प्रशांत भूषण के भाषण की खास बातें
- बीजेपी सरकार ने अब तक लोकपाल गठन नहीं होने दिया
- गुजरात में 12 साल तक मोदी के चलते लोकायुक्त का गठन नहीं हुआ
- लोकपाल ऐसा बने जिसमे जनता का अधिकार दिखे
- हमने राजनीति में आने का फैसला किया और आम आदमी पार्टी का गठन किया
- आम आदमी पार्टी ने जनलोकपाल की तरह लोकपाल लाने का वादा किया
- लेकिन क्या वो लोकपाल दिल्ली में आया. सरकार में आने के बाद कानून आया जो केंद्र के कानून से बत्तर था
- एक ऐसा प्रावधान डाला जिसमें दिल्ली के लोकपाल केंद्र के मंत्री की जांच करेगा, जो AAP को पता था इसलिए वो कानून नहीं बना
- स्वराज लाने, VIP कल्चर खत्म करने के वादे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उल्टा हुआ
- दिल्ली में 399 ठेके दे दिए, विधायकों की सैलरी 4 गुना कर दी, सब VIP की तरह बड़ी गाड़ियों में घूमने लगे
- शिक्षकों को स्थायी करने का वादा किया लेकिन कुछ नहीं किया
- मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मिटाने और काला धन वापिस लाने की बात कही लेकिन कुछ नहीं किया
- नोटबंदी का जुमला लाया गया जिससे आम आदमी की रोजी रोटी ख़त्म हो गई, बैंक से पैसा नहीं पा रहा था लोगों को, किसानों को बीज नहीं मिला लेकिन काला धन वापस नहीं आया
- व्हिसिल ब्लोअर कानून को मोदी सरकार ने एक्टिव नहीं किया बल्कि इस कानून को ख़त्म को करने के लिए नया संसोधन लाया जा रहा है
- सीबीआई का एक्टिंग डायरेक्टर गुजरात से लाया गया और जांच एजेंसियों को ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है
- बोफोर्स की तोप के सौदे में
- मोदी सरकार 36 हवाई जहाज के लिए 58 हजार करोड़ का सौदा किया है. एक साल पहले मनोहर पर्रिकर ने 700 करोड़ में खरीदने की बात कही थी
- रफेल डील रक्षा सौदे का सबसे बड़ा घोटाला है
- मोदी जी ने चुनावी रैली में जयंती टैक्स की बात कही थी जब पर्यावरण मंत्री का विवाद सामने आया था
- शिवराज सिंह चौहान को, रमन सिंह और शीला दीक्षित को करोड़ों रुपए देने का हिसाब इन फाइलों में लिखा हुआ
- अगले चुनाव में इन तमाम मुद्दों को हमें ले जाना चाहिए
- दिल्ली में AAP, MCD और केंद्र में बीजेपी है. तीन सरकार, तीनों बेकार, अपार भ्रष्टाचार
- रामलीला मैदान से जनता इन सरकारों से हिसाब मांगेगी
आप सरकार पर आजतक से बातचीत करते हुए शांति भूषण ने कहा...
- शांति भूषण ने रामलीला मैदान में स्वराज इण्डिया के 'जवाब दो हिसाब दो' रैली में केंद्र सरकार से अपील की है कि वो दिल्ली में AAP सरकार को dismiss करके राष्ट्रपति शासन लागू करे
- सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के अधिकारों का फैसला जल्द आ जाएगा. संविधान इतना स्पष्ट है कि केजरीवाल की हार तय है
- दिल्ली में पॉवर न मिलने की वजह से केजरीवाल पंजाब गए
शांति भूषण के भाषण की खास बातें...
- स्वराज की बात कहने वाले अरविन्द केजरीवाल ने मेजॉरिटी की बात कहकर स्वराज की बात ओवर रूल कर दिया
- जिस पार्टी का संविधान मैंने तैयार किया और झाड़ू का निशान मैंने तय किया था
- एक गाना पार्टी के लिए लिखा था लेकिन आम आदमी पार्टी के बाद अरविन्द केजरीवाल को पहचान नहीं पाया
- अरविन्द केजरीवाल को आपने सीएम बना दिया और 67 सीट से उनका दिमाग बिगड़ गया
- केजरीवाल ने वर्ल्ड क्लास सिटी की बजाय वर्स्ट सिटी बनाकर छोड़ दिया
- केजरीवाल को समझना चाहिए था कि केंद्र के साथ मिलकर काम करना होता है लेकिन उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया ताकि 2019 में प्रधानमंत्री बन सके
- लेकिन वो न तो विधायक बनेंगें और नहीं सीएम
- आम आदमी पार्टी न गोवा में जीत रही है और नहीं पंजाब में
- सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के अधिकारों का फैसला जल्द आ जाएगा संविधान इतना स्पष्ट है कि केजरीवाल की हार तय है
- केंद्र सरकार दिल्ली में AAP सरकार को dismiss करके राष्ट्रपति शासन लागू करे
योगेंद्र यादव स्पीच पॉइंटर्स
-दिल्ली के डिप्टी सीएम कहते हैं कि देवली संगम विहार में पानी पहुंचा दिया। यहाँ पहुंचे लोग बताएं क्या पानी पहुंचा?
-दिल्ली के आम आदमी और औरत पिछले 1 महीने से कह रही है केजरीवाल सरकार से, हिसाब दो और जवाब दे
-अस्थायी टीचर को नियुक्ति नहीं मिली
-ट्रांसपोर्टर को दिल्ली के बाहर जानें और लौटने पर ग्रीन टैक्स देना पड़ता
-दिल्ली देहात के लिए AAP ने वादा किया था लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं
-अनियमित कॉलोनी को 1 साल में मालिकाना हक देने की बात कही लेकिन नहीं मिला
-दिल्ली में नशा कम नहीं हुआ बल्कि 399 नए ठेके खुल गए
-(योगेंद्र यादव ने मंच से तीनों सरकार को मंच से फैल करार दिलवाया)
-एमसीडी का चुनाव आ रहा है. आम आदमी पार्टी के सीएम को दिल्ली का सीएम बोले या पंजाब या गोवा का
-हम आम आदमी पार्टी से राईट टू रिकॉल की मांग करते हैं
- पंजाब के सीएम अगर नहीं चुने जाते हैं तो पंजाब की सेवा ही करें दिल्ली का पिंड छोड़ दें
-67 सीट के साथ 250 से ज्यादा निगम सीट आपको मिली
-136 वार्ड अगर AAP को आने वाले चुनाव में मिल जाये तो right to recall की मांग हम वापिस ले लेंगे. इससे कम सीट आने पर केजरीवाल इस्तीफ़ा दें
-दिल्ली की जनता अब विकल्प चाहती है जो अब आपलोगों की ज़िम्मेदारी है
-एमसीडी चुनाव के लिए हम शुरुवात की घोषणा करते हैं
-जब दिल्ली मोदी जी का गुब्बार फोड़ सकती है तो छोटे मोटे गुब्बारों की क्या मजाल है