scorecardresearch
 

'कुछ सीखो मुझसे, मैं आपकी तरह...', पैसे बांटने के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने AAP पर किया पलटवार

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'ये देखो अरविंद केजरीवाल और कुछ सीखो मुझसे और मेरी संस्था से. अरे तुम्हारी तरह मेरे पास 75 हजार करोड़ का बजट होता तो मैं दिल्ली में सभी जरूरतमंदों का भाई बनकर बहुत सारी योजनाएं पास कर देता. मगर जितना भी पैसा होता है उसको मैं समाज कल्याण में लगाता हूं.'

Advertisement
X
प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों का दिया जवाब
प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों का दिया जवाब

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से पैसे बांटने का आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपना ही एक 2021 का वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला. 

Advertisement

'समाज कल्याण में लगाता हूं सारा पैसा' 

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'ये देखो अरविंद केजरीवाल और कुछ सीखो मुझसे और मेरी संस्था से. अरे तुम्हारी तरह मेरे पास 75 हजार करोड़ का बजट होता तो मैं दिल्ली में सभी जरूरतमंदों का भाई बनकर बहुत सारी योजनाएं पास कर देता. मगर जितना भी पैसा होता है उसको मैं समाज कल्याण में लगाता हूं.'

उन्होंने कहा, 'इस काम का तो चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था और न ही ये मेरी लोकसभा थी. मगर फिर भी मैं इंसानियत की खातिर तुम्हारी विधानसभा में आकर लोगों की मदद कर रहा था. जब लोग तुम पर विश्वास खो चुके थे.'

आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने दी सफाई 

दरअसल CM आतिशी ने आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटे जा रहे हैं. इसे लेकर प्रवेश वर्मा ने सफाई दी है. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का कहना है, 'कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं.' 

Advertisement

खुद पर लगे इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा, 'मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे.'

'मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे'

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.

'कम से कम शराब नहीं बांट रहा'

प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम जो काम कर रहे हैं, उसकी सराहना आतिशी जी और केजरीवाल जी कर रहे हैं, मैं यहां महिलाओं का दुखी देख रहा हूं. मैंने तय किया कि हर महीने मेरा संगठन, हम एक योजना बनाएंगे और मासिक आधार पर उनकी मदद करेंगे. मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement