scorecardresearch
 

'10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई', स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के साथ आए प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, '10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है. हम लोग खुद जमीन पर उतरकर पसीने बहा रहे हैं, उनको भी सड़क पर ला रहे है. जब उनके पसीने निकलेंगे तो उनकी चर्बी घटेगी. काम तो इन्हीं अधिकारियों से करवाएंगे. समर एक्शन प्लान को लेकर हम हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं.'

Advertisement
X
Pravesh Verma. (फाइल फोटो)
Pravesh Verma. (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के पत्र पर पीडब्ल्यूडी मंत्री और बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है.

Advertisement

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है. हम लोग खुद जमीन पर उतरकर पसीने बहा रहे हैं, उनको भी सड़क पर ला रहे है. जब उनके पसीने निकलेंगे तो उनकी चर्बी घटेगी.

'इन्हीं अधिकारियों से कराएंगे काम'

उन्होंने कहा कि काम तो इन्हीं अधिकारियों से करवाएंगे. समर एक्शन प्लान को लेकर हम हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं. पिछली बैठकों में कितना क्रियान्वयन हुआ है. हर एक चीज की समीक्षा कर रहे हैं, पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा और पूरी दिल्ली को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा.

प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अधिकारी चाहते हैं कि मॉनिटर ना हो, लेकिन हम लोग करेंगे. हम लोग जहां भी जमीन पर उतरे, वहां पर दिक्कत दिख रही है. लेकिन हम इन्हीं अधिकारियों से काम करवाएंगे.'

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में लिखा कि अधिकारी विधानसभा सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल या मैसेजों का जवाब नहीं दे रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement