दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के पत्र पर पीडब्ल्यूडी मंत्री और बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है.
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है. हम लोग खुद जमीन पर उतरकर पसीने बहा रहे हैं, उनको भी सड़क पर ला रहे है. जब उनके पसीने निकलेंगे तो उनकी चर्बी घटेगी.
'इन्हीं अधिकारियों से कराएंगे काम'
उन्होंने कहा कि काम तो इन्हीं अधिकारियों से करवाएंगे. समर एक्शन प्लान को लेकर हम हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं. पिछली बैठकों में कितना क्रियान्वयन हुआ है. हर एक चीज की समीक्षा कर रहे हैं, पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा और पूरी दिल्ली को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा.
प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अधिकारी चाहते हैं कि मॉनिटर ना हो, लेकिन हम लोग करेंगे. हम लोग जहां भी जमीन पर उतरे, वहां पर दिक्कत दिख रही है. लेकिन हम इन्हीं अधिकारियों से काम करवाएंगे.'
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में लिखा कि अधिकारी विधानसभा सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल या मैसेजों का जवाब नहीं दे रहे हैं.