scorecardresearch
 

जलजमाव समस्या: शीला मानती हैं केवल दैवीय हस्तक्षेप से मिल सकती है मदद

एक तरफ, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं और एक बारिश क्या हुई कि वे भगवान का आसरा ताकने लगी हैं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

एक तरफ, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हैं और एक बारिश क्या हुई कि वे भगवान का आसरा ताकने लगी हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को बारिश से पैदा हुई प्रोब्लम का एक अजीब-सा हल पेश करते हुए कहा कि लोग भगवान से प्रार्थना करें कि अब और वर्षा न हो.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार को हुई भारी बारिश से शहर में पैदा हुई जलजमाव की समस्या से निपटने में सरकार की असफलता उजागर होने के बाद शीला दीक्षित का इस तरह का बयान देना वाकई हैरान करने वाला है.

यह पूछे जाने पर कि शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने को लेकर उन्होंने क्या योजना बनाई है, क्योंकि प्रशासन के जलनिकासी व्यवस्था में सुधार की असफलता के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, शीला दीक्षित ने कहा, ‘भगवान से प्रार्थना कीजिये कि बारिश रक जाए.’

शीला ने शनिवार को चार घंटे की भारी बारिश के बाद सड़कों और विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के लिए नगर निकायों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नगर निगमों को इस समस्या का हल खोजना होगा.

बारिश के बाद शहर में भारी अव्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं किसी की जिम्मेदारी तय करने में नहीं पड़ना चाहती. यह नगर निकायों की जिम्मेदारी है.’

Advertisement

शनिवार को हुई वर्षा के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था, क्योंकि सड़कों पर पानी भर गया था. बड़े पैमाने पर जाम लग गया था. यात्री घंटों फंसे रहे.

Advertisement
Advertisement