scorecardresearch
 

प्रयागराज: जावेद के घर चला बुलडोजर, JNU में पढ़ने वाली बेटी के समर्थन में प्रदर्शन

रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला. इसके बाद जावेद की बेटी और JNU छात्र कार्यकर्ता आफरीन फातिमा के समर्थन में JNU में प्रदर्शन हुआ.

Advertisement
X
आफरीन फातिमा
आफरीन फातिमा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जावेद की बेटी है आफरीन
  • आफरीन के समर्थन में शशि थरूर

प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद के घर पर रविवार को बुलडोजर चला. इसके बाद JNU में देर शाम जावेद की बेटी आफरीन फातिमा के समर्थन में प्रदर्शन हुआ. जावेद छात्र कार्यकर्ता आफरीन फातिमा के पिता हैं. आफरीन जेएनयू में पढ़ाई करती हैं. योगी सरकार की बुलडोजर नीति के खिलाफ और फातिमा के समर्थन में जेएनयू में प्रदर्शन हुआ.

Advertisement

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इसके बाद योगी सरकार एक्शन मूड में है. पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई कर रही है. रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला. 

जेएनयू छात्र ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन जेएनयू छात्र संघ की ओर से किया गया. आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही. जेएनयू छात्रा ने हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा किया था और प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था. दिल्ली दंगों में साजिश का आरोप आसिफ इकबाल तनहा भी आफरीन के समर्थन में आ गया है.  

Advertisement

आफरीन के समर्थन में शशि थरूर
आफरीन के समर्थन में शशि थरूर ने ट्वीट किया है. थरूर ने ट्वीट में लिखा, जेएनयू से आ रही इस खबर को लेकर हैरान हूं कि छात्रा के परिवार का घर गिरा दिया गया है. कानून की नियत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है. घर गिराने की कार्रवाई किस कानून के तहत और किस प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है? क्या यूपी ने खुद को भारत के संविधान से छूट दे दी है?

पिता कहां हैं मुझे मालूम नहीं
आफरीन फातिमा ने कहा कि वह अपने पिता, मां और बहन की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं. फातिमा ने कहा कि उसे अपने परिवार के सदस्यों के बारे में कोई जानकरी नहीं है कि वे कहां हैं. फातिमा ने दावा किया कि आधी रात को महिलाओं और छोटे बच्चों को जबरदस्ती घरों से निकाला जा रहा था.

प्रयागराज हिंसा में 95 के खिलाफ नामजद मुकदमा
प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद जावेद की एक बेटी फातिमा जेएनयू में पढ़ती है, जो जावेद को राय देने का काम करती है. अगर वह भी  इस मामले में दोषी पाई गई तो दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें वहां भेजकर उसे हिरासत में लिया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement