गांधी नगर गैंगरेप पीड़िता नन्हीं गुड़िया के लिए जगह-जगह प्रार्थनाएं और कैंडल मार्च हो रहे हैं. स्कूली बच्चों ने मंगलवार को गुरुद्वारा बंगला साहब से जंतर-मंतर तक शांति मार्च भी निकाला. एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की सेहत में सुधार है और वह ठीक हो रही है.
गुड़िया के जल्दी से ठीक होने की दुआएं हर ओर की जा रही हैं. लोग इकठ्ठा होकर प्रार्थना कर रहे हैं. गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बंगला साहिब गुरुद्वारा से लेकर जंतर मंतर तक एक रैली निकालकर गुड़िया की सेहत के लिए दुआ की. इस रैली में स्कूल के सैकड़ों बच्चे और उनके टीचर्स शामिल हुए.
जनता इस मामले में न्याय की मांग कर रही है. दिल्ली के ज्योतिनगर, दुर्गापुरी और शाहदरा में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दुआएं की. दूसरी ओर उत्तम नगर के मोहन गार्डन में भी महिलाओं और बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला.
पुलिस और सरकार को लेकर लोगों में नाराजगी भी थी जिसे जाहिर करने के लिए जमकर नारे भी लगाए गए. बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है. उसे कुछ और दिन एम्स में रखा जाएगा.