प्रीत विहार के पास पॉश मधुबन कॉलोनी में लाखों की लूट हुई है. लुटेरों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर घर के एक सदस्य की हत्या कर दी.
तड़के 7-8 बदमाश कॉलोनी में घुसे. बदमाशों ने दिल्ली सरकार के भूतपूर्व डायरेक्टर ( प्रॉसीक्यूशन) के घर की खिड़की का शीशा तोड़ा और अंदर घुस गए. उसके बाद पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की. अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर घर के बेटे का कत्ल कर दिया. युवक को लुटेरों ने चादर से कस कर बांध दिया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. बदमाश घर से करीब 25 हजार कैश और जेवर लूट कर फरार हो गए.
इस इलाके में सुरक्षा के इंतजाम होने के बावजूद लुटेरों ने इतनी हिम्मत दिखाई और इस वारदात को अंजाम दिया. एक पॉश कॉलोनी में इस लूट की वारदात ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल पैदा कर दिए हैं.