देश की राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पताल अपने मरीजों को बेहतर इलाज और बेहतर सुविधाएं देने का हमेशा दावा करती हैं लेकिन दिल्ली के एक नामी सरकारी अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है.
राजधानी के नामी सरकारी अस्पताल गुरु तेग बहादुर में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला को अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. बताया जा रहा है कि दर्द से तड़पती महिला रविवार रात 9 बजे इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के बजाय अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड के लिए भेज दिया. जिसके बाद मजबूर महिला ने अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे बच्ची को जन्म दिया.
बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है और जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. लेकिन ये बड़ा सवाल है कि देश की राजधानी के सरकारी अस्पतालों में ऐसी लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी.