दिल्ली पुलिस की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक और नोटिस जारी किया है. दरअसल, दिव्यांग महिला को बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली के मंडालवी इलाके में हाल ही में एक गर्भवती महिला को बच्चा चोरी के इल्जाम में पीटने का मामला सामने आया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भीड़ द्वारा एक दिव्यांग महिला के साथ मारपीट के मामले का संज्ञान लिया. पता चला कि जिसके साथ मारपीट की गई वो महिला गर्भवती होने के साथ-साथ बहरी और गूंगी भी है. बच्चा चोरी और बाल तस्करी के संदेह में भीड़ ने महिला की बेरहमी से पिटाई की थी.
वहीं जांच में पता चला कि कुछ समय पहले ही महिला को उसके ससुराल वालों घर से बाहर निकाल दिया था और वह हर्ष विहार में सड़क पर रह रही थी. महिला के बच्चा चोर होने की अफवाह फैल गई और लोगों की भीड़ ने इकट्ठा होकर महिला के साथ बर्बरता से मारपीट की. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दिल्ली महिला आयोग को बताया गया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन इस मामले में अब तक दो ही लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी और मामले में पहचान किए गए अभियुक्तों की सूची के साथ उनकी गिरफ्तारी की स्थिति बताने को कहा है.
DCW Chairperson @SwatiJaiHind issues notice to the Delhi Police in the matter of thrashing of a pregnant lady by a crowd in Harsh Vihar. pic.twitter.com/JIVeoR0ns1
— Satyavart Nehra (@Satyavartkhunga) September 3, 2019
आयोग ने सभी आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा है. साथ ही पूछा है कि सभी आरोपियों को अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं किया है.