दिल्ली में फिर एक गैंगरेप का मामला सामने आया है. शालीमार बाग की रहने वाली एक गर्भवती महिला के साथ उसी के जेठ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया.
महिला का आरोप है कि पहले उसकी जेठानी ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया, जब उसको होश आया तो उसने अपने आप को एक कमरे में बंद पाया, जहां पर दो दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया गया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी ब्लू फिल्म भी बनाई और धमकी दी कि अगर उसने रेप के बारे में किसी को भी बताया तो वो इस ब्लू फिल्म को लोगों में बांट देंगे.
बलात्कार के बाद महिला को बेहोश हालत में रोहिणी के जापानीज पार्क के पास फेंक दिया गया. एक महिला ने उसको ऐसी हालत में देख उसकी मदद की, उसे पैसे देकर एक रिक्शा में बिठाया और घर जाने के लिये कहा, लेकिन रिक्शा वाले ने पुलिस को फोन कर इस महिला के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हो गई है. फिलहाल पुलिस ने रेप का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक किसी की नहीं हुई है.
महिला ने इससे पहले अपने पति पर भी रेप का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में कोर्ट में इन दोनों ने सुलह कर ली थी. महिला का जेठ इसी बात से नाराज था. सुलह की बात महिला के जेठ और उसके परिवार वालों को रास नहीं आई और इसी का बदला लेने के लिये उन्होंने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया.