scorecardresearch
 

एमसीडी चुनावों के लिए थीम सॉन्ग लाने की तैयारी में बीजेपी

एमसीडी चुनाव प्रचार के लिये भाजपा थीम सॉन्ग पर विचार कर रही है. एमसीडी चुनावों को देखते हुए जानी मानी हस्तियों को शामिल करने के बाद अब अहम चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान लोगों में जोश भरने के लिए भाजपा खुद का चुनावी थीम सॉन्ग लाने जा रही है.

Advertisement
X
बीजेपी थीम सॉन्ग
बीजेपी थीम सॉन्ग

एमसीडी चुनाव प्रचार के लिये भाजपा थीम सॉन्ग पर विचार कर रही है. एमसीडी चुनावों को देखते हुए जानी मानी हस्तियों को शामिल करने के बाद अब अहम चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान लोगों में जोश भरने के लिए भाजपा खुद का चुनावी थीम सॉन्ग लाने जा रही है. आगामी 22 अप्रैल को होने जा रहे निगम चुनावों के लिये चुनाव प्रचार जल्द शुरू होने की संभावना है. लोक गायक रहे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आने वाले चुनावों को लेकर एक गीत की इच्छा जाहिर की है. उनके गीतों में पूर्वांचल की महक देखने को मिल सकती है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, कि एमसीडी चुनावों के लिये हमारे पास एक गीत होना चाहिए. इसकी शुरूआती लाइन कुछ इस तरीके की हो सकती हैं : जिय हो दिल्ली के बाला ऐसी कुछ तर्ज पर गीत सुनाई दे सकता. बिहार से ताल्लुक रखने वाले तिवारी एक लोकप्रिय भोजपुरी गायक हैं. उन्होंने क्षेत्रीय भाषा की कई फिल्मों में अभिनय भी किया है. पूर्वांचल क्षेत्र उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों में उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक है. उनकी इसी छवि को भुनाकर भाजपा इस तबके के लोगों को लुभाने के लिये दांव खेल रही है. बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनका गाया गीत जिय हो बिहार के लाला काफी मशहूर हुआ था.

मनोज तिवारी की इसी छवि को भुनाकर भाजपा इस तबके के लोगों को लुभाने के लिये दांव खेल रही है. एमसीडी चुनावों को लेकर बड़ा दांव खेल रही भाजपा अपना भविष्य चमकाने की खातिर पहले ही दंगल से चर्चित फोगाट बहनों गीता और बबीता भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन और विभिन्न क्षेत्रों से कई अन्य नामी गिरामी हस्तियों को शामिल कर चुकी है.

Advertisement

भाजपा के एक सूत्रों के मुताबिक एमसीडी चुनावों के लिये हम सबकुछ करने जा रहे हैं और हमने खुद के लिये बहुत उंचा लक्ष्य तय कर रखा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विजय ने हमारे कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. इसमें और अधिक मजबूती लाने के लिये हम किसी बड़े चेहरे को भी लाने पर विचार कर हैं.

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव संगठन रामलाल और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू 25 मार्च को रामलीला मैदान में मतदान केंद्र प्रभारियों के लिये आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने की संभावना है. दक्षिण दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार प्रसार के तहत हाल में पहलवान बहनों गीता और बबीता फोगाट को दक्षिण दिल्ली नगर निगम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था. हालांकि कि सूत्रों का कहना है कि क्रिकेटर शिखर धवन के साथ भी बातचीत लगभग पूरी हो गयी है.

Advertisement
Advertisement