राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शिक्षक दिवस के एक दिन पहले देशभर के छात्रों को संबोधित करेंगे. इसे सरकार की ओर से अपनी तरह की पहली पहल बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से सुबह 10 बजे से पौने 12 बजे के बीच मानेकशा प्रेक्षागृह में संवाद करेंगे वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर्वोदय विद्यालय के बच्चों को पढ़ाएंगे.
वह राष्ट्रपति एस्टेट में शिक्षकों से भी संवाद करेंगे. दोनों ही कार्यक्रमों का दूरदर्शन और आकाशवाणी द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा. यद्यपि अधिकतर ध्यान छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर रहेगा और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे आवश्यक इंतजाम करें ताकि बच्चे सीधा प्रसारण टेलीविजन पर देख सकें.
दिल्ली सरकार ने सभी विद्यालयों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बच्चे प्रधानमंत्री के सीधे संबोधन को पौने 10 बजे से लेकर पौने 12 बजे तक देख सकें. परिपत्र में कहा गया है, प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद बच्चे अपनी जगह पर ही बैठे रहेंगे और राष्ट्रपति द्वारा सरकारी स्कूल के छात्रों को शिक्षा देना का कार्यक्रम देखेंगे जो कि दिन में पौने 12 बजे शुरू होगा.
इन कार्यक्रमों का आयोजन चार सितंबर को किया जा रहा है क्योंकि शिक्षक दिवस के दिन पांच सितंबर को स्कूल में अवकाश रहेगा, उस दिन देश में जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
-इनपुट भाषा