scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा में सुस्त रही वोटिंग, केजरीवाल-कपिल ने डाला वोट

मनीष सिसोदिया के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मीरा कुमार को समर्थन देने से यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी-टीम है.

Advertisement
X
विधायकों ने चुनाव में डाला वोट
विधायकों ने चुनाव में डाला वोट

Advertisement

देश भर के साथ सोमवार को दिल्ली विधानसभा में भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए. सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. केजरीवाल पहले ही चुनाव में यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनतंत्र में जिसको वोट ज्यादा मिलेगा वो जीत उसी की होगी. उन्होंने इस दौरान फिर दोहराया कि आम आदमी पार्टी विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ है. वोट देने के बाद केजरीवाल ने अपील की कि सभी लोग अपनी आत्मा की आवाज से वोट करें.

विधानसभा में सुबह 10 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना था. सबसे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विधानसभा पहुंचे और मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्य पद के लिए वोट डालना गर्व की बात है, देश को जीतना चाहिए. मनीष सिसोदिया के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि मीरा कुमार को समर्थन देने से यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी-टीम है.

Advertisement

दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा भी सुबह-सुबह विधानसभा पहुंचे और मतदान किया. उनसे जब पूछा गया कि वह किसे राष्ट्रपति बनते देखना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, उन्हें वोट करने आया हूं और जिसे वोट दे रहा हूं वही जीतेंगे. हालांकि दिल्ली विधानसभा में मतदान की गति काफी सुस्त रहा और दोपहर 2 बजे तक मुट्ठीभर विधायकों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement
Advertisement