scorecardresearch
 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बोले मोदी, सीएए पर विरोध अवरोध

दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन लोगों पर आपने अपने घरों और कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे, यह दिल्लीवासियों को जानना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी (Courtesy- ANI)
दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी (Courtesy- ANI)

Advertisement

  • कच्ची कॉलोनियों के नियमित होने से विकास को मिलेगी रफ्तार
  • मोदी ने कहा- मैंने गरीबों को दिया हक, वो ही हैं मेरे वीआईपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार पर विकास में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कच्ची कॉलोनियों को नियमित नहीं करने के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘आभार रैली’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कच्ची कॉलोनियों के नियमित करने का फैसला घर से जुड़ा होने के साथ ही यहां के कारोबार को भी गति देने वाला है. उन्होंने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी न प्रवृत्ति है, न संस्कार है और न ही राजनीति का रास्ता है.

रामलीला मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों पर आपने अपने घरों और कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे, यह दिल्लीवासियों को जानना बहुत जरूरी है. इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में दो हजार से ज्यादा बंगले अवैध तरीके से अपने कारोबारियों को दे रखे थे. इन बंगलों के बदले में किसको क्या मिला और क्या हुआ, उस कहानी में मैं जाना नहीं चाहता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी बोले- कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने में अटकाए गए रोड़े

पीएम मोदी ने कहा कि जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने इन बंगलों में रहने वालों को पूरी छूट दी, लेकिन आपके घरों को नियमित करने के लिए कुछ किया भी नहीं और जब मैं कर रहा था तो रोड़े अटकाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा. हालांकि इनको पता नहीं था कि ये मोदी है, जो करके रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने दिल्ली के दो हजार से ज्यादा बंगलों को खाली कराने के साथ ही दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को उनके घर का हक भी दे दिया है. उनके वीआईपी उनको मुबारक हों, लेकिन मेरे वीआईपी आप लोग और देश के सामान्य नागरिक हैं.

बीजेपी सरकार में प्रतिवर्ष बन रहा 25 किलोमीटर नया मेट्रो रूट

रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों का जीवन आसान बनाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के पहले दिल्ली में मेट्रो के नेटवर्क में औसतन करीब 14 किलोमीटर प्रतिवर्ष के हिसाब से विस्तार हो रहा था. उस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली सरकार का रवैया सबको पता है, लेकिन इसके बावजूद हमारी सरकार में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 14 किलोमीटर से बढ़कर औसतन करीब 25 किलोमीटर प्रतिवर्ष हो गया है. अब दिल्ली में हर साल 25 किलोमीटर नया मेट्रो रूट बन रहा है. पिछले पांच साल में दिल्ली में 116 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनें शुरू की गईं, जबकि 70 किलोमीटर नए रूट पर काम चल रहा है.

राजनीति न होती, तो पहले ही शुरू हो जाता फेस 4 में मेट्रो रूट का निर्माण

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेस चार को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार राजनीति पर उतारू हो गई. अगर दिल्ली सरकार राजनीति पर उतारू न होती, अड़चन न डाली होती और बेवजह मुसीबत पैदा न की होती, तो इसका काम काफी पहले शुरू हो गया होता. इसलिए मैं कहता हूं कि आपके नाम पर राजनीति करने वाले आपकी तकलीफों को कभी नहीं समझते हैं और न ही कभी समझने का इरादा रखते हैं. इन लोगों ने दिल्ली की बसों की हालत बदतर कर दी है, जिसके चलते दिल्ली के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के चारों ओर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम भी हमारी सरकार ने ही पूरा किया. यह एक्सप्रेस-वे भी काफी समय से लटका पड़ा था. इसके बन जाने से रोजाना 30-40 हजार ट्रक अब दिल्ली के भीतर नहीं आते हैं और बाहर से ही निकल जाते हैं. इससे दिल्ली का ट्रैफिक और प्रदूषण कम हुआ है. दिल्ली सरकार पीने के पानी की समस्या की ओर भी ध्यान नहीं दे रही है.

Advertisement
Advertisement