प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार में मंत्री एल मुरुगन के घर पोंगल मनाएंगे. पीएम रविवार सुबह के कामराज लेन पर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचेंगे, जहां सुबह दस बजे पोंगल का कार्यक्रम शुरू होगा.
'मुरुगन के घर मनाया था पुत्ताण्डु'
वहीं, पिछले साल अप्रैल में तमिल नववर्ष पुत्ताण्डु मनाने के लिए भी मुरुगन के घर पहुंचे थे. पुत्ताण्डु को तमिल भाषी लोगों दुनिया भर में काफी उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं. पीएम मोदी कई मौकों पर तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बता कर उसकी तारीफ कर चुके हैं.
बीते दिनों पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तमिल काशी संगमम का आयोजन शुरू किया था. साथ ही नए संसद भवन के मौके पर उन्होंने सेंगोल की स्थापना भी की गई थी.
आम चुनाव में दक्षिण भारत पर होगी नजर
इस साल की शुरुआत भी उन्होंने तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे से की थी. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान केंद्रित कर रही है.
क्या है पोंगल
पोंगल दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. पोंगल मुख्य रूप से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मनाया जाता है. माना जाता है कि दक्षिण भारतीय फसल की कटाई के बाद अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए पोंगल मनाते हैं. इस दिन लोग समृद्धि लाने के लिए भगवान इंद्र की पूजा करते हैं. बता दें कि पोंगल का त्योहार चार दिन मनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग भगवान की पूजा की जाती है.