प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को अपने 45 मिनट के भाषण में करीब आठ मिनट तक बिना आम आदमी पार्टी का नाम लिए पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'धरने की मास्टरी जिसको है वह सरकार कैसे चलाएंगे. सही व्यक्ति को सही काम देना चाहिए. कभी ऐसा नेता देखा है जो कहता है मैं अराजक हूं? दिल्ली में सभ्य समाज रहता है, दिल्ली की जनता को अराजक नेता की जरूरत नहीं है. अराजक हैं तो नक्सली के साथ काम करें. जिन्होंने दिल्ली को अस्थिर किया उसपर भरोसा न करें लोग.'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ से अपना
भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह बीजेपी के सबसे सफल अध्यक्ष
हैं. उन्होंने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री का भी अभिनंदन किया. नरेंद्र
मोदी ने कहा कि हरियाणा को जनता ने परिवारवाद से मुक्ति दिलाई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरीफ
मोदी ने खट्टर की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा की राजनीति को शुद्ध किया
है. मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को भारी मतदान ने दुनिया को
संदेश दिया है. वहां बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है. नरेंद्र मोदी ने
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वेंकैया जी को
दिल्ली की पूरी जानकारी है. साल 2002 से कई मामले फाइलों में पड़े थे,
उन्होंने 17 से ज्यादा मामलों पर फैसला लिया.'
'हम नई राजनीति लेकर आए हैं'
मोदी ने आगे कहा, 'हम
नई राजनीति लेकर आए हैं. हमारी राजनीति परिवारवाद, जातिवाद से मुक्त है,
संप्रदायिता से मुक्त है.' मोदी ने सरकार के कामों का बखान करते हुए कहा,
'हमने गरीबों को बैंक तक पहुंचाया. सिर्फ एक हफ्ते में एक लाख खाते खोलेने
का रिकॉर्ड बनाया गया. जो काम एक साल में होता था, अब एक हफ्ते में होने
लगे हैं.' उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक बैंकों में 11 करोड़ लोगों के खाते
खुल गए हैं. गरीबों ने 8500 करोड़ रुपये बैंक में जमा कराए हैं.' उन्होंने
कहा कि सिर्फ दिल्ली में करीब 19.5 लाख नए खाते खुले हैं.
मोदी का दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने का वादा
मोदी ने
दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों
को बिजली कंपनियों को चुनने की आजादी देंगे. मोदी ने कहा, 'आने वाले समय
में दिल्ली को जनरेटर से मुक्ति मिलेगी.' आम आदमी पार्टी की सस्ती बिजली
पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'बिजली सस्ती तो ठीक है, लेकिन बिजली
होनी भी तो चाहिए.'
साल 2022 तक हर गरीब के पास होगा अपना घर
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार से मक्ति का अभियान शुरू कर दिया है.
भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे तक खत्म करूंगा.' उन्होंने भाषण में अपने एक सपने का जिक्र किया. मोदी ने कहा, 'मेरा एक सपना है 2022 जब भारत के
आजादी के 75 साल होंगे तब तक भारत के हर गरीब के पास अपना घर होगा. दिल्ली
के हर झुग्गीवाले को पक्का घर देंगे. काम बड़ा है, इसलिए जनता का आशीर्वाद
चाहिए.'
दिल्ली में जनता ने चुना तो अच्छा काम करेंगे: वेंकैया नायडू
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'बीजेपी लोकसभा में अच्छा काम कर रहे हैं और अगर दिल्ली में भी जनता ने हमें चुना तो हम बहुत अच्छा काम करेंगे, जिस-जिस राज्य में लोगों ने बीजेपी को चुना है वहां विकास हो रहा है.' उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले पांच साल में एक लाख नए मकान बनेंगे और ये झुग्गीवालों को दिए जाएंगे. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह राज्यसभा में काम करने से रोक रहा है. नायडू ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि वह जिम्मेदारी मिलने पर भाग गए.
हरियाणा की जीत की लहर अब दिल्ली की ओर: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और अब वही लहर दिल्ली की ओर बढ़ रही है. लोग दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी को वोट दें.'
7 महीने में 10 बार पट्रोल-डीजल के दाम घटे: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी के आने से देश में आशा का संचार हुआ है. 2014 इतिहास में विजय वर्ष के रूप में जाना जाएगा. 7 महीने में 10 बार पट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं. बीजेपी वादा निभाने वाली पार्टी है. काले धन पर एसआईटी का गठन किया गया. स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया है.' पाकिस्तान की सीजफायर उल्लंघन पर शाह बोले, 'पाकिस्तान की गोली का जवाब हम गोले से देते हैं.' उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए बीजेपी ने काम किया है. अब लोगों को तय करना है कि झठे वादे करने वाले चाहिए या बीजेपी सरकार चाहिए.' अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह शपथग्रहण के लिए मेट्रो से आए थे. अब भी क्या केजरीवाल मेट्रो से कहीं जाते हैं? उन्होंने कहा कि आम आदमी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है. यही वजह है कि बनारस की जनता ने केजरीवाल को वापस भेज दिया.
बीजेपी को भरोसा है कि रामलीला मैदान की रैली दिल्ली में बीजेपी की सत्ता का रास्ता खोलेगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि मोदी की रैली के जरिए पार्टी लोगों का मूड भी भांपेगी, जो इसे विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत रणनीति बनाने में मदद करेगी.
यहीं से पलटी थी दिल्ली की सत्ता
आपको बता दें कि रामलीला मैदान का अपना इतिहास है. साल 2013 में यहीं से दिल्ली की सियासत बदली, यहीं से एक आम आदमी दिल्ली का तख्त पलटने में कामयाब रहा. अब दिल्ली में 16 साल के सूखे को खत्म करने के लिए इसी रामलीला मैदान से जीत का रथ दौड़ाने की कोशिश में लगी है.
ट्रैफिक के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम
वहीं, रैली को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर में वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए व्यापक इंतजाम किए गए. पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को आगाह किया है कि मार्ग में यात्रा के दौरान उन्हें देर होने की संभावना रहेगी, इसलिए वे ज्यादा समय लेकर चलें. किसी भी वाणिज्यिक वाहन को दिल्ली गेट और राजघाट से जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग और गुरुनानक चौक की ओर बाराखम्भा टॉल्सटॉय चौक से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई. उत्तर और पश्चिम दिल्ली से आने वाली तथा अजमेरी गेट व इससे आगे जाने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर मोड़ दिया गया था.