दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही रह गए है, ऐसे में बीजेपी अपना दांव खेलने में लगी है. दिल्ली के नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर माने जाने वाले स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद पर तीनों अनुभवी चेहरों को उतारा है.
तीनों निगमों में सबसे बड़ी नॉर्थ एमसीडी के लिए दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष और जल बोर्ड के मेंबर जय प्रकाश को चेयरमैन पद के लिए उतारा है. वहीं साउथ एमसीडी में पार्टी के पुराने नेता भूपेंद्र गुप्ता को, जिन्हे संगठन का पुराना नेता माना जाता है. और ईस्ट एमसीडी के लिए बीजेपी ने संदीप कपूर को चुना है.
इन तीनों ही उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. इनके अलावा कोई और नामांकन न होने की वजह से इनका चुना जाना तय हो गया है. ऐसे में इनके नाम की घोषणा कर 21 तारीख को औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी.
नगर निगम के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव में संतुलन बनाए रखना चाहती है. इससे पहले भी जोन के चुनाव में बीजेपी ने चालाकी से कांग्रेस को समर्थन देकर जोन के चेयरमैन पद पर कांग्रेस के नेता को जीत दिलवाई थी. लेकिन ये जीत बीजेपी ने यूं ही गिफ्ट नहीं की है. बीजेपी की नजर सिटी जोन में पड़ने वाली 4 विधानसभा सीट- चांदनी चौक, मटिया महल, सदर बाजार और बल्लीमारान पर है. बीजेपी इन मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करना चाहती है. बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि अगर मुस्लिम वोट बैंक में कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी तो उनके लिए आम आदमी पार्टी को हराना आसान होगा.