दिल्ली की तिहाड़ जेल में मोबाइल की सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान कई कैदियों ने खुद को घायल कर लिया ताकि अधिकारियों का ध्यान मोबाइल से हटाया जा सके, लेकिन अधिकारियों ने एक कीपैड मोबाइल बरामद किया. यह घटना बीते बुधवार की शाम की है.
तिहाड़ जेल की शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर अधिकारियों ने CJ-8/9 बैरक में छापेमारी की. उन्होंने जानकारी मिली थी कि इस बैरक में मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा तलाशी लेने पर एक मोबाइल और एक सुआ बरामद हुआ. इसके बाद जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली गई, जिसमें असामान्य गतिविधियां देखी गईं. कैदियों से आगे की पूछताछ के बाद एक सिम कार्ड और मोबाइल चार्चर भी बरामद किया गया.
कैदियों ने खुद को किया घायल
छापेमारी के दौरान बैरक में मौजूद कैदियों ने मोबाइल फोन रखने वाले शख्स को उकसाया कि वो मोबाइल जेल प्रशासन को न सौंपे. इसको लेकर जेल कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और कैदियों ने प्रशासन को डराने के लिए खुद को घायल भी किया ताकि बैरक में छिपे हुए मोबाइल को बरामद करने से रोका जा सके.
इस हंगामे के दौरान एक कैदी ने छिपा हुआ मोबाइल निकालकर अपने परिवार के लोगों को कॉल किया. जिसके बाद उस परिवार ने 112 को कॉल कर जेल कर्मचारियों द्वारा जेल में कैदियों को पीटने का आरोप लगाया.
चार कैदियों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
छापेमारी के दौरान खुद को घायल करने वाले कैदियों में से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें गंभीर चोट लगने के कारण डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया. इस हंगामे के दौरान सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखने के बाद रात करीब 10.30 बजे छिपा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल एक कैदी ने अपने परिवार के लोगों को फोन करने के लिए किया था.