शारीरिक शिक्षा विषय के एक शिक्षक ने 10 वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. यह घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी क्षेत्र की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रकाश में आई, जब लड़की के माता पिता ने हमसे संपर्क कर सूचना दी कि आरोपी ने उनकी बेटी को कथित तौर पर एक चॉकलेट का लालच देकर स्कूल की छत की ओर जाती हुई सीढ़ियों पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया. घर पहुंचने के बाद लड़की ने अपनी मां को इस बारे में बताया.'
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सुरजीत (27) के रूप में की गई है. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
- इनपुट भाषा