scorecardresearch
 

दिल्ली: हाई कोर्ट ने कहा- सरकार की इजाजत के बिना फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कुछ वक्त पहले आदेश दिया था कि बिना विभाग से पहले इजाजत लिए सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते हैं और अगर स्कूल ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कारवाई की जा सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों की पुनर्विचार याचिका खारिज की
दिल्ली हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों की पुनर्विचार याचिका खारिज की

Advertisement

सरकारी जमीन पर बने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है.

ये वो स्कूल हैं, जो सरकारी जमीन पर बने हुए है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कुछ वक्त पहले आदेश दिया था कि बिना विभाग से पहले इजाजत लिए सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते हैं और अगर स्कूल ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कारवाई की जा सकती है. दिल्ली सरकार के इस आदेश को प्राइवेट स्कूलों ने हाई कोर्ट मे चुनौती दी थी, जिस पर कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था.

स्कूलों को फीस बढ़ाने से सरकार की मंजूरी लेनी होगी
इसके बाद प्राइवेट स्कूलों ने हाई कोर्ट की डबल बेंच मे पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने बुधवार को उसी पुनर्विचार याचिका पर अपना फैसला सुनाया. अपने आदेश मे कोर्ट ने कहा है कि‍ सरकार को ऐसे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करने की छूट है, जो शिक्षा निदेशालय के आदेश को न माने. यानी फीस बढ़ाने से पहले सरकार की मंजूरी लेना प्राइवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा.

Advertisement

इसके अलावा हाई कोर्ट ने स्कूलों को कहा है कि‍ अगर मिड सेशन में फीस बढ़ाते हैं और शिक्षा निदेशालय उन पर कार्रवाई करता है तो वो इस मामले में शिक्षा निदेशालय की कार्रवाई को वे कोर्ट में चुनौती देने के लिए स्वतंत्र है.

मनमानी फीस बढ़ोतरी से परेशान थे पेरेंट्स
दिल्ली सरकार को प्राइवेट स्कूलों को लेकर ये आदेश इसलिए देना पड़ा था क्योंकि लगातार अभिभावकों की शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूल हर साल मनमानी फीस बढ़ा देते हैं. शिकायतें थीं कि स्कूल 10 से 50 फीसदी फीस हर साल बढ़ा रहे हैं. हाई कोर्ट का बुधवार का आदेश उन अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है जो प्राइवेट स्कूलों की लगातार मनमानी फीस बढ़ोतरी से परेशान थे.

Advertisement
Advertisement