नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार से प्रॉपर्टी खरीदना और मंहगा हो गया हो गया है. आज से बढ़ा हुआ सर्किल रेट लागू हो गया है. अब रिहायशी इलाकों में मकान खरीदने के लिए 10 से 17 फीसदी तक ज्यादा रकम देनी होगी.
वहीं, औद्योगिक और कमर्शियल जमीन 30 फीसदी तक महंगी हो गई है. जानकारों का कहना है कि फ्लैट्स, ग्रुप हाउसिंग में कोई वृद्धि नहीं की गयी है और न कोई सुविधा दी गयी है. इसके साथ ही पेट्रोल पंप, मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल के लिए अलग से रेट लागू किये गए हैं. रेजिडेंशियल एरिया के लिए अलग-अलग कैटगरी के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.
वहीं, इस मामले में सहायक महानरीक्षक निबंध सुशील कुमार सिंह का कहना है की वर्तमान भूखंड सर्किल रेट का औसतन वृद्धि 14 फीसदी औद्योगिक क्षेत्र में औसतन 29 फीसदी वृद्धि, वाणिज्य भूखंडों में 15 फीसदी की वृद्धि की गयी है. इस मामले में प्रॉपर्टी एक्सपर्ट का कहना है कि पहले से ही भूखंड के रेट इतने जाएदा थे कि कोई भी प्रॉपर्टी नहीं खरीद रहे थे और अब फिर से सर्किल रेट बढ़ गए हैं.
बढे हुए रेट को पांच श्रेणी में रखे गये हैं...
रेजिडेंशल एरिया पुराने रेट नए रेट
कैटिगरी A 66500 78000
कैटिगरी B 48000 55000
कैटिगरी C 35000 40000
कैटिगरी D 30000 33000
कैटिगरी E 28500 32000
(ये सभी दरे वर्ग मीटर है )