scorecardresearch
 

'स्‍पेशल 26' देख बना फर्जी सीबीआई ऑफिसर, पुलिस ने किया प्‍लान फ्लॉप

दिल्‍ली में एक ठग बॉलीवुड की फिल्‍म 'स्‍पेशल 26' से इतना प्रभावित हुआ कि उसी ढंग से लोगों को लूटने का प्‍लान बना डाला. इस फिल्म में कुछ लोग अपने को सीबीआई अधिकारी बताकर लूट को अंजाम देते हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म 'स्‍पेशल 26'
फिल्‍म 'स्‍पेशल 26'

दिल्‍ली में एक ठग बॉलीवुड की फिल्‍म 'स्‍पेशल 26' से इतना प्रभावित हुआ कि उसी ढंग से लोगों को लूटने का प्‍लान बना डाला. इस फिल्म में कुछ लोग अपने को सीबीआई अधिकारी बताकर लूट को अंजाम देते हैं.

Advertisement

अपने आप को शीर्ष सीबीआई अधिकारी बताकर विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक को फोन करने एवं उस पर एक निजी कंपनी के निर्यात लाइसेंस के नवीकरण के लिए दबाव बनाने पर एक प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है.

पीतमपुरा निवासी अमित अग्रवाल ने एक रीयल एस्टेट कंपनी के मालिक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भी फोन कर धमकी दी, लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही दो शिकायतें दर्ज होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. अब पुलिस हिरासत में चल रहे आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ से प्रभावित होकर ये अपराध किए.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा, 'अपराध शाखा को विदेश व्यापार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत मिली थी कि किसी ने अपने को सीबीआई का संयुक्त निदेशक बताकर उन्हें फोन किया और उन पर दबाव डाला कि वह नयी दिल्ली के झंडेवालान की एक आयात-निर्यात कंपनी का निर्यात लाइसेंस नवीकरण करें.'

Advertisement

यादव के अनुसार एक सप्ताह बाद नई दिल्ली के ओमैक्स लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग के डीजीएम से ऐसी ही शिकायत मिली. उन्होंने शिकायत की कि करीब 20 दिन पहले किसी व्यक्ति ने स्वयं को सीबीआई संयुक्त निदेशक बताते हुए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर धमकी दी और रोहतक के दो व्यक्तियों को दो भूखंडों के सिलसिले में 60 लाख रुपये देने को कहा था.

जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन किया गया था वह नंबर फर्जी दस्तावेजों पर लिया गया था. तकनीकी निरीक्षण के बाद अपराध शाखा अग्रवाल को गिरफ्तार करने में सफल हुई.

Advertisement
Advertisement