दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार देर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गाजीपुर टोल टैक्स के पास नेशनल हाइवे पर जमकर हंगामा किया और रास्ता जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट कार सवार विनोद राणा दिल्ली के गाजीपुर का रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. विनोद गाजीपुर का प्रधान भी था. सोमवार रात करीब 11 बजे वह गाजियाबाद के शिप्रा मॉल से जिम कर अपने घर लौट रहा था, तभी NH -24 के टोल टैक्स नाके के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उसे गोली मार दी. विनोद की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामले में दो लोगों को डिटेन भी किया गया है. दूसरी ओर, विनोद के घरवालों ने नाजिम नाम के शख्स पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर की है.