scorecardresearch
 

साहिबाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के घर जमकर लूटपाट

दिल्ली से सटे साहिबाबाद में बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के घर बदमाशों ने जमकर लूटपाट मचायी. बदमाश 15 लाख कैश, लाखों के गहने और लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
X
Robbery in Ghaziabad
Robbery in Ghaziabad

दिल्ली से सटे साहिबाबाद में बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के घर बदमाशों ने जमकर लूटपाट मचायी. बदमाश 15 लाख कैश, लाखों के गहने और लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

साहिबाबाद के गगन विहार में रहने वाले एक बीजेपी नेता और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के घर बड़े ही शातिराना तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

सोमवार को छह बदमाश इनके घर फलों की टोकरी लेकर पहुंचे. घरवालों को इनकी चाल का जरा भी अंदाजा नहीं लगा. उन्हें लगा कि उनके बेटे का जहां अभी रिश्ता हुआ है वहीं से फल मेहमान आए हैं. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला सभी 6 बदमाश घर में दाखिले हो गए.

घर में दाखिल होने के बाद फलो की टोकरी से बदमाशों ने हथियार निकाले और सभी को बंधक बना कर पंद्रह लाख रूपए गहने और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी लूट कर ले गए.

पुलिस ने बताया कि चार सशस्त्र हमलावरों ने कौशिक, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा दीपक, बेटी नताशा और तीन वर्षीय पोते को 30 मिनट तक बंधक बना कर रखा था जबकि दो हमलावर घर के बाहर पहरेदारी कर रहे थे.

Advertisement

लूटेरों की तलाश में साहिबाबाद पुलिस अब दिल्ली और लोनी में छापेमारी कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement