दिल्ली से सटे साहिबाबाद में बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के घर बदमाशों ने जमकर लूटपाट मचायी. बदमाश 15 लाख कैश, लाखों के गहने और लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकर फरार हो गए.
साहिबाबाद के गगन विहार में रहने वाले एक बीजेपी नेता और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार के घर बड़े ही शातिराना तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
सोमवार को छह बदमाश इनके घर फलों की टोकरी लेकर पहुंचे. घरवालों को इनकी चाल का जरा भी अंदाजा नहीं लगा. उन्हें लगा कि उनके बेटे का जहां अभी रिश्ता हुआ है वहीं से फल मेहमान आए हैं. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला सभी 6 बदमाश घर में दाखिले हो गए.
घर में दाखिल होने के बाद फलो की टोकरी से बदमाशों ने हथियार निकाले और सभी को बंधक बना कर पंद्रह लाख रूपए गहने और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी लूट कर ले गए.
पुलिस ने बताया कि चार सशस्त्र हमलावरों ने कौशिक, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा दीपक, बेटी नताशा और तीन वर्षीय पोते को 30 मिनट तक बंधक बना कर रखा था जबकि दो हमलावर घर के बाहर पहरेदारी कर रहे थे.
लूटेरों की तलाश में साहिबाबाद पुलिस अब दिल्ली और लोनी में छापेमारी कर रही है.