जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 23 दिनों से गायब है. दिल्ली पुलिस ने सूचना देने वालों को 2 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस बीच सीएम केजरीवाल ने मामले को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप की अपील की. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों के विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने की वजह से दिल्ली पुलिस दबाव में है.
वहीं दिल्ली में नजीब की गुमशुदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. जेएनयू के छात्रों ने इंडिया गेट के पास जोरदार प्रदर्शन किया, विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची नजीब की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि धारा-144 तोड़ने के आरोप में इन लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन नजीब की मां को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचा दिया गया है. दिल्ली पुलिस की मानें तो धारा 144 लगे इलाके में ये लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. घंटों तक लोग ट्रैफिक में फंसे रहे.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये एडवाइजरी जारी कर दिया गया था कि छात्र जंतर-मंतर पर धरने क लिए जा सकते हैं. लेकिन वो जबदरस्ती इंडिया गेट की तरफ जाने लगे. नजीब की मां फातिमा और जो लड़कियां प्रदर्शनकारी थीं उन्हें फौरन मौके से उठाकर उनके घर तक छोड़ दिया गया, उनके लिए महिला पुलिस को रखा गया था. इससे पहले नजीब की मां से अपील की गई थी कि वो इंडिया गेट की तरफ न जाएं.
दिल्ली पुलिस द्वारा नजीब की मां को हिरासत में लिए जाने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नजीब 23 दिनों से लापता है और उसकी मां को पुलिस घसीटते हुए ले जाती है, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कुछ इसी तरह पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार वालों के साथ भी किया था, उन्हें भी पुलिस बेवजह घसीटते हुए थाने तक लेकर गई थी. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी इन परिवारों का बहुत हाए लगेगी.
Delhi: JNU students protest against govt over missing JNU student #NajeebAhmed near India Gate pic.twitter.com/yj1TCzKy9M
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
Govt is afraid, if 1 student is missing since last 22 days then other students have right to protest: Kejriwal on missing #Najeebahmed pic.twitter.com/HXTkxQGpR0
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
इससे पहले गुरुवार को जेएनयू कैंपस के अंदर राजनीति के धुरधंर का जमावड़ा देखने को मिला. बीजेपी विरोधी ताकतें जेएनयू कैंपस में एक साथ दिखी. नजीब की तलाश और जांच को सही ढंग से किया जाए, इसलिए कैंपस में सॉलिडेरिटी मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें आप, कांग्रेस, लेफ्ट और जेडीयू के नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने दलबल के साथ पहुंचे, तो वहीं कांग्रेस से शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर के अलावा कई नेता ने मंच साझा किया. लेकिन नजीब को तलाश कैसे किया जाए, इसको छोड़कर नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.