scorecardresearch
 

दिल्ली में बाढ़ प्रभावित इलाके में मंत्री सौरभ भारद्वाज का विरोध, BJP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

लाल किला, राजघाट और राजभवन से लेकर दिल्ली के कई वीआईपी इलाके पानी में डूबे हुए हैं. पानी के बीच फंसे लोग जल्द इस आफत से मुक्ति की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में बाढ़ को लेकर सियासत जारी है. इस बीच शुक्रवार शाम को मयूर विहार फेज 1 में मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.

Advertisement
X
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

बीते पांच दिनों से दिल्ली के कई इलाके सैलाब का संकट झेल रहे हैं. लाल किला, राजघाट और राजभवन से लेकर दिल्ली के कई वीआईपी इलाके पानी में डूबे हुए हैं. पानी के बीच फंसे लोग जल्द इस आफत से मुक्ति की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में बाढ़ को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार को दिल्ली की इस मुसीबत का जिम्मेदार बता रही है तो वहीं बीजेपी के नेता दिल्ली के डूबने पर जिम्मेदार केजरीवाल सरकार को ठहरा रहे हैं.

Advertisement

इस सबके बीच शुक्रवार शाम को मयूर विहार में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को बीजेपी के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. मंत्री जैसे ही मयूर विहार फेज 1 पुस्ता के पास रिलीफ कैंप में पहुंचे, बीजेपी के कार्यकर्ता एकजुट हो गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप सरकार पर लोगों से झूठ बोलने और बीजेपी  सरकार पर झूठे आरोप लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

सौरभ भारद्वाज ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिन में कहा था कि दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. सौरभ भारद्वाज ने कहा,'दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया.' सौरभ भारद्वाज का दावा है कि हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया जबकि पश्चिमी नहर के लिए कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट समेत दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण संस्थागत इमारतों को डुबाने की साजिश थी.'

Advertisement

मंत्री सौरभ ने एलजी पर लगाए थे ये आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी जैसे एलजी के पसंदीदा अधिकारी उनके मंत्री आतिशी का फोन नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहत शिविरों की हालत खराब है, खाना नहीं है क्योंकि अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो राहत शिविरों का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'कुछ BJP के अनपढ़ लोग कह रहे हैं रेगुलेटर का काम थोड़ी होता है पानी बांटना. अरे तो फिर Regulator होता क्यों है? यही तो काम है उसका। पानी रेगुलेट करना. हथिनी कुंड के Log Book में साफ़ है, कि जब दिल्ली की तरफ़ पानी छोड़ा गया, East West Canal खाली रखे गए.'

Advertisement
Advertisement