scorecardresearch
 

मंगोल पुरी में राखी बिडलान के खिलाफ प्रदर्शन

आम आदमी विधायकों के खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराजगी खुल कर सामने आने लगी है. विधायक राखी बिडलान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. मंगोल पुरी के स्‍थानीय लोगों ने विधायक राखी बिडलान के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
दिल्ली की पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिडलान
दिल्ली की पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिडलान

आम आदमी विधायकों के खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराजगी खुल कर सामने आने लगी है. विधायक राखी बिडलान एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. मंगोल पुरी के स्‍थानीय लोगों ने दिल्ली की पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री राखी बिडलान के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement

गुस्साए लोगों ने राखी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया. यही नहीं, गुस्‍साए लोगों ने राखी बिडलान व केजरीवाल कि फोटो पर झाड़ू और जूते-चप्पल मारे.

दरअसल, यहां लोग सार्वजानिक पार्क बंद होने से नाराज थे. लोगों ने राखी पर मंगोल पूरी के A ब्लाक के एक पार्क में जबरन ताला लगाकर उसे बंद करने का आरोप लगाया है. विधायक बनने के बाद से ही राखी किसी ना किसी बात को लेकर विवादों से घिरी हुई हैं. कभी कार पर हमले कि झूठी एफ आई आर मामले में तो कभी घोषणा से पहले लोकसभा प्रत्याशी के पोस्टर लगने पर, जिसके चलते पार्टी दफ्तर पर धरना भी हुआ.

वहीं, राखी बिडलान ने सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है और बताया है कि उन्हें वहीं के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से पार्क में अवैध कब्जे कि शिकायत कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement