जैन गुरू तरुण सागर पर टिप्पणी मामले में जैन समाज से जुडे़ लोगो की नाराजगी थमती नही दिख रही.. पुरानी दिल्ली के दिगंबर जैन लाल मंदिर के बाहर बडी संख्या में जैन समाज से जुड़ी महिलाएं बैठ गई है. इनका कहना है कि माफी काफी नही है ऐसी कार्रवाई होना चाहिये कि आगे से कोई जैन समाज की भावनाएं आहत ना कर सके.
जानबूझकर की टिप्पणी
पुरानी दिल्ली के इस लाल दिगंबर जैन मंदिर के बाहर उपवास में बैठी महिलाओं में से एक का कहना है कि विशाल डडलानी एक बड़े सिंगर हैं. ऐसे में उन्हें जानकारी नहीं यह बात समझ में नहीं आती. इसलिए देखने में यह लग रहा है कि एक टिप्पणी जानबूझकर की गई है, ताकि जैन धर्म को बदनाम करके उन्हें और प्रसिद्धि मिल सके.
दिगंबर का मतलब समझना होगा
प्रदर्शन में बैठी महिलाओं का कहना है कि हर किसी को दिगंबर का मतलब समझना चाहिए. यह हर संत और हर धर्म का तरीका होता है कि वह किस रूप में लोगों के सामने आए. ऐसे में हर किसी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए.
दिनभर रखेंगी उपवास
विशाल डडलानी और कांग्रेस के नेता तहसीन पूनावाला की टिप्पणी को लेकर आहत हुईं जैन धर्म की महिलाओं का कहना है कि वह दिनभर उपवास रखेंगी और इन लोगों को सद्बुद्धि मिलने के लिए प्रार्थना करती रहेंगी.