scorecardresearch
 

पानी के लिए पालम-द्वारका फ्लाई ओवर पर हंगामा

दिल्ली में पानी का संकट गहराता ही जा रहा है. पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने शनिवार को पालम-द्वारका फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया.

Advertisement
X

दिल्ली में पानी का संकट गहराता ही जा रहा है. पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने शनिवार को पालम-द्वारका फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया.

Advertisement

इस विरोध-प्रदर्शन की वजह से इलाके में घंटों लंबा जाम लग गया. पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की तो नाराज लोगों का गुस्सा और भी भड़क उठा. हालांकि पानी के लिए लगाए गए इस चक्काजाम से आम लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी. स्थानीय विधायक नाराज लोगों के इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. जब उन्हें पुलिस ने समझा बुझा कर हटाने की कोशिश की तो वो पुलिस से ही उलझ गए.

लोगों का कहना है कि कई इलाकों में पहले पानी के टैंकर आते थे, लेकिन अब वो भी नहीं आते. काफी देर के बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया और जाम को खुलवाया गया.

Advertisement
Advertisement