दिल्ली के पॉश इलाके के तौर पर चर्चित हौजखास में उत्तर पूर्व की एक लड़की के साथ हुई रेप की घटना को लेकर हौजखास विलेज के पास उत्तर पूर्व के लड़के और लड़कियों ने प्रदर्शन किया. इसमें कई कॉलेज के छात्रों ने भी उनका साथ दिया. लड़के लड़कियों ने हाथ में तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया. दिल्ली में उत्तर पूर्व की लड़कियों के साथ हिंसा और आए दिन होने वाले बलात्कार पर प्रदर्शनकारी काफी गुस्से में दिखे.
क्या है पूरा मामला?
दरसअल शनिवार रात को एक महिला अपने दोस्तों के हौजखास विलेज घूमने आई थी. तभी एक अनजान शख्स ने युवती को घर छोड़ने की बात कही. युवती कार की ओर उसके साथ चलने लगी. उसने ऐसे आरोप लगाए हैं कि तभी अंधेरे में पार्क के पास उस शख्स ने लड़की के साथ रेप किया. लड़की पूर्वोत्तर के राज्यों में नागालैंड की रहने वाली है.
इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसका आयोजन करने वाली विनालक्ष्मी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस तरह की घटना दिल्ली में बार बार क्यों हो रहा है? सरकार क्या कर रही है? बार बार महिला सुरक्षा को लेकर बात होती है लेकिन होता कुछ नहीं है. यहां तक की महिला सुरक्षा के नाम पर फण्ड भी नहीं दिया जाता तो फिर ये समस्या कैसे खत्म होगी