scorecardresearch
 

जिला अदालतों में हिंदी में काम करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर

याचिकाकर्ता का तर्क है कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूपी की जिला अदालतों मे हो सकता है तो फिर दिल्ली मे क्यों नहीं?

Advertisement
X
6 जिला अदालतों में हिंदी में काम करने की मांग
6 जिला अदालतों में हिंदी में काम करने की मांग

Advertisement

राजधानी की सभी छह जिला अदालतों में हिंदी भाषा में काम करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिककर्ता का कहना है कि हिंदी दिल्ली की आधिकारिक भाषा है. ऐसे में याचिकाकर्ताओं को अंग्रेजी में याचिका दायर करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने इस मामले में अपने रजिस्ट्री विभाग से अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है.

भारतीय भाषा अभियान संस्था से जुड़े वकील उमेश शर्मा ने ये याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का दावा है कि नियमों में साफ कहा गया है कि कोर्ट में हिंदी भाषा में काम किया जाए, लेकिन किसी भी याचिका को कोर्ट मे डालने के लिए दोनों पक्षों को अंग्रेजी में अपनी अर्जी या बाकी के दस्तावेज कोर्ट मे देने के लिए कहा जाता है. याचिकाकर्ता का तर्क है कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूपी की जिला अदालतों मे हो सकता है तो फिर दिल्ली मे क्यों नहीं?

Advertisement

ट्रांसलेटेड बयान पर साइन लेना सही नहीं
याचिका में सवाल उठाया गया है कि अगर किसी गवाह को अंग्रेजी नहीं आती, तो फिर उसके बयान को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करना और उस पर उसका साइन लेना सही नहीं है. ऐसे मे हाई कोर्ट याचिका बनाने, डेली ऑर्डरशीट और बाकी के अपने फैसले जैसे काम हिंदी में करने का आदेश जारी करे.

Advertisement
Advertisement