scorecardresearch
 

नोटबंदी को मिला पूर्वांचल का समर्थन

देश को होने वाली असुविधाओं को लेकर पूर्वांचल अध्यक्ष की मानें, तो देश की जनता परेशानियों के बावजूद खुश है और मोदी जी के साथ है. अक्षरधाम से विकासमार्ग तक चले इस रैली में करीब 100 लोगों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री को उनके इस निर्णय ले लिए सपोर्ट किया.

Advertisement
X
नोट की चोट
नोट की चोट

Advertisement

दिल्ली बीजेपी प्रदेश की कुर्सी पर पूर्वांचली मनोज तिवारी की अध्यक्षता पूरे पूर्वांचल में खुशियों की बयार ले आई. नतीजतन बीजेपी पूर्वांचल विंग सक्रियता के साथ नोटबंदी मुहीम का समर्थन कर रहा है. नोटबंदी की वजह से होनी वाली असुविधाओं को सामान्य करने के लिए पीएम ने 50 दिन का समय मांगा था, जिसमें से करीब आधा समय बीत चुका है, लेकिन देश अभी भी कतारों में है. पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह के मुताबिक. देश की जनता धैर्य के साथ इस मुहीम में मोदी के साथ है. ये मुहीम देशहित में हैं और कालेधन पर प्रहार है.

देश को होने वाली असुविधाओं को लेकर पूर्वांचल अध्यक्ष की मानें, तो देश की जनता परेशानियों के बावजूद खुश है और मोदी जी के साथ है. अक्षरधाम से विकासमार्ग तक चले इस रैली में करीब 100 लोगों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री को उनके इस निर्णय ले लिए सपोर्ट किया.

Advertisement

मनोज तिवारी के दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पूर्वांचल अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेतृत्व में लाज़मी हैं कि और बेहतर होंगी, लेकिन हमारा ये समर्थन पहले दिन से प्रधानमंत्री के साथ हैं. इसका मनोज तिवारी की अध्यक्षता से कोई लेना देना नही है.

Advertisement
Advertisement