भारत ने पाकिस्तान स्थित अपने उच्चायोग से हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को दिल्ली बुला लिया है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने ये कदम उठाया है. इससे पहले भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है. एक और कार्रवाई में भारत ने दिल्ली में पाक उच्चायुक्त सोहेल महमूद को विदेश मंत्रालय में तलब किया. विदेश सचिव विजय गोखले ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को सख्त राजनयिक चेतावनी दी और डिमार्शे (राजनयिक तौर पर विरोध जताना) सौंपा.
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि उसे आतंकी मसूद अजहर और उसके संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. भारत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उठाए जाने वाली ये एक्शन ऐसे होने चाहिए जिसकी पुष्टि की जा सके और वे प्रामाणिक हों. इसके अलावा भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की धरती पर जो कोई भी संगठन या शख्स भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुड़ा हो उसके खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए.
Sources: Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria will leave tonight for Delhi for the consultations tomorrow. #PulwamaAttack https://t.co/M4THwLSyKX
— ANI (@ANI) February 15, 2019
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बयान को भी खारिज कर दिया. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि पुलवामा हमले में उसका कोई रोल नहीं है. पाक विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हमले की निंदा करते हुए कहा था कि भारत और वहां की मीडिया द्वारा इस हमले के तार पाकिस्तान से जोड़ना गलत है.
इधर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर कुछ संगठनों ने इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया. इन संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ सरकार से तुरंत एक्शन उठाने की मांग की है.
Home Minister Rajnath Singh, Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik hold meeting with officials in Srinagar. #PulwamaAttack pic.twitter.com/z2IFBDTHG1
— ANI (@ANI) February 15, 2019
इधर भारत ने पाकिस्तान से MFN का दर्जा छीनने की प्रकिया शुरू कर दी है. इसके लिए भारत वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन को चिट्ठी लिखेगा और अपने फैसले की जानकारी देगा. वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन की धारा 21 के मुताबिक कोई भी देश दूसरे देश से मॉस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज छीन सकता है.