दिल्ली के केशव पुरम इलाके में शुक्रवार रात एक पंजाब पुलिस के डीएसपी रैंक के अधिकारी ने शराब के नशे में गली में खड़े कुछ लड़कों पर गोलियां बरसा दीं. इस फायरिंग में एक गोली अरुण नाम के लड़के की छाती में जा लगी.
नरेन्द्र असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के पंजाब पुलिस के अधिकारी है और दिल्ली में पंजाब भवन का सुरक्षा बंदोबस्त देखते हैं.
शुक्रवार रात रामपुर इलाके में शराब के नशे में जब वो घर जा रहे थे तो उन्होंने गली में खड़े अरुण और उसके साथी हिंमाशु से घर का रास्ता पूछा. दोनों के मुताबिक उन्होंने नरेन्द्र को रास्ता बताया. लेकिन अचानक किसी बात पर नरेंद्र ने आपा खो दिया. वह घर से लाइसेंसी पिस्तोल लेकर आ गये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
गोलीबारी में अरुण की छाती में एक गोली लग गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने नरेन्द्र को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पंजाब पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है.