scorecardresearch
 

दिल्लीः ESI अस्पताल के 7वें फ्लोर में लगी आग, सभी मरीजों के सुरक्षित होने की खबर

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के ESI अस्पताल में आग लग गई है. अस्पताल के 7वें फ्लोर पर आग लगी है. दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं. फायर विभाग के मुताबिक आग कंट्रोल में है. आग की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
X
दिल्ली के ESI अस्पताल में लगी आग (फोटो-आजतक)
दिल्ली के ESI अस्पताल में लगी आग (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां लगाई गईं
  • इस मंजिल पर लगभग 20 अस्पताल के कर्मचारी थे

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में स्थित ESI अस्पताल में आग लग गई है. अस्पताल के 7वें फ्लोर पर आग लगी है. दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं. फायर विभाग के मुताबिक आग कंट्रोल में है.

Advertisement

आग की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी मरीजों और उनके तीमारदारों को सकुशल पहले ही रेस्क्यू करवा लिया गया था.

फायर विभाग को मिली सूचना के मुताबिक ऑपरेशन थिएटर (OT) रूम में यह आग लगी थी.

अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी

कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लग गई थी. आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आईसीयू बेड थे. जब आग लगी, उस वक्त आईसीयू में 70 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. अच्छी बात यह रही कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. आग लगते ही सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया. इससे किसी मरीज की जान नहीं गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- देश में बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले, कई राज्यों में अभी से एंफोटेरिसिन बी दवा की शॉर्टेज
 

इसी तरह पिछले महीने 30 अप्रैल की रात गुजरात के ही भरूच शहर के पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें आईसीयू वार्ड तक पहुंच गई थी. इस हादसे में 14 मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत हो गई थी. कोरोना वार्ड में 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज आईसीयू में थे.

पटेल वेलफेयर अस्पताल से दो दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में आग लग गई थी. आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया. इस हादसे में चार मरीजों की मौत हो गई थी. इस घटना से कुछ दिन पहले मुंबई से सटे विरार क्षेत्र में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement