scorecardresearch
 

अब स्टेशनों पर बेहद सस्ता मिलेगा ठंडा साफ पानी

भीषण गर्मी में सुरक्षित पेयजल की नहीं मौजूद होने की लगातार शिकायतों का सामना कर रहे भारतीय रेल ने देशभर में 1,100 से अधिक स्टेशनों पर पानी की वेंडिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भीषण गर्मी में सुरक्षित पेयजल की नहीं मौजूद होने की लगातार शिकायतों का सामना कर रहे भारतीय रेल ने देशभर में 1,100 से अधिक स्टेशनों पर पानी की वेंडिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है.

Advertisement

हालांकि यात्रियों को साफ और शीतल पेयजल के लिए पैसे चुकाने होंगा. उन्हें यह पानी दो रुपये प्रति गिलास या पांच रुपये प्रति बोतल मिलेगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पहले चरण में 1,100 व्यस्त स्टेशनों पर 7,500 पानी वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया गया है और धीरे धीरे और स्टेशनों पर यह सुविधा दी जाएगी.’

स्टेशनों पर कुछ लोगों द्वारा पानी की बोतलों के लिए अधिक पैसा वसूलने की भी शिकायतें आती हैं.

Advertisement
Advertisement