scorecardresearch
 

PWD के भी वायदे MCD की तरह खोखले: सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी शासित एमसीडी पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरव भारद्वाज और दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी के लिए सीधा केंद्र से पैसा लाने का वादा किया था, लेकिन आज भी निगम कर्मचारी अपने बकाये के इंतजार में हैं. PWD को MCD की तरह नकारा कहा.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी शासित एमसीडी पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरव भारद्वाज और दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी के लिए सीधा केंद्र से पैसा लाने का वादा किया था, लेकिन आज भी निगम कर्मचारी अपने बकाये के इंतजार में हैं.

दिलीप पांडे ने कहा कि मनोज तिवारी चुनाव प्रचार में कहते थे बीजेपी सिर्फ 120 दिन में दिल्ली को साफ करके दिखा देगी. अब आधा समय तो निकल चुका है लेकिन दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर भाजपा शासित एमसीडी को हाईकोर्ट लगातार फटकार लगा रहा है. तो वहीं दूसरी एक और वादा बीजेपी ने एमसीडी के सफाई कर्मचारियों से किया था कि अगर बीजेपी निगम की सत्ता में आई तो केंद्र से सीधा पैसा एमसीडी को दिलाएगी. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों का बकाया भी जल्द ही दे दिया जाएगा लेकिन आज भी निगम कर्मचारी अपना बकाया पाने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने मानी अपनी कमी
दिलचस्प यह रहा कि आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपनी ही सरकार की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि हम मानते हैं PWD के भी वादे खोखले हैं और हमें ज्यादा प्रयास की जरूरत है. सौरव भारद्वाज ने कहा कि PWD और एमसीडी जिसके भी अधिकारी दिल्ली में जलभराव के लिए दोषी हैं उन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. दिलीप पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी जी झोला लेकर केंद्र सरकार के पास पैसे लेने कब जा रहे हैं? क्योंकि यह वादा चुनाव से पहले बीजेपी ने ही किया था. हम भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली नेतृत्व से दिल्ली की जनता की तरफ से इन दोनो ही सवालों का जवाब मांग रहे हैं क्योंकि भाजपा ने चुनाव से पहले ये वादे दिल्ली की जनता से किए थे लेकिन वादे करके बीजेपी भूल गई है. वे दिल्ली की जनता के हित में भाजपा को उनके वादे याद दिला रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement