scorecardresearch
 

'विदेश में बैठे गैंगस्टरों को प्रत्यर्पण कर भारत लाया जाए', राघव चड्ढा ने संसद में उठाया मुद्दा

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में कहा, ''कुछ देश इन अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गए हैं. हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों ने भी स्वीकार किया कि कई खूंखार गैंगस्टर विदेशों से भारत में रंगदारी का कारोबार चला रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार इन अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए संवेदनशील नहीं है.''

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को संसद में विदेशों से गैंगस्टरों के तत्काल प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और उन्हें जल्द देश वापस लाने की मांग की. राघव चड्ढा ने कहा कि यह मामला केवल पंजाब से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है, इसलिए केंद्र सरकार को विदेशों से गैंगस्टरों को वापस लाने के लिए कार्रवाई तेज करनी चाहिए. वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने यूपी में व्यापारियों पर GST की छापेमारी का मुद्दा उठाया.

Advertisement

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पंजाब में हिंसक अपराध में उत्तर अमेरिकी देश से सक्रिय गैंगस्टरों का जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि इन अपराधियों के कारण कई माताओं ने अपने लाडले बेटों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ देश इन अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गए हैं. हाल ही में केंद्रीय एजेंसियों ने भी स्वीकार किया कि कई खूंखार गैंगस्टर विदेशों से भारत में रंगदारी का कारोबार चला रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार इन अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए संवेदनशील नहीं है. 

पिछली सरकारों ने गैंगस्टरों को दी पनाह

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इन गैंगस्टरों को तुरंत भारत लाया जाए ताकि उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जा सके. राघव चड्ढा ने पंजाब की पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों पर भी हमला किया और कहा कि तीनों पार्टियों की सरकार ने गैंगस्टरों को पनाह दिया, जिसकी वजह से कई निर्दोष लोगों की जान गई, लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. 
 
चीन के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

इससे पहले राघव चड्ढा ने मंगलवार को चीन के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने चीनी सेना की लगातार घुसपैठ और एम्स से डेटा चोरी के मुद्दे को संसद में उठाया. राघव चड्ढा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एम्स में बड़े पैमाने पर डेटा चोरी की घटना सामने आई है, जहां शीर्ष नेताओं, जजों, अधिकारियों समेत कई लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखे हुए हैं. इस मामले की एफआईआर में कहा गया था कि ये डेटा चोरी चीन ने किया है. उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार इसे लेकर क्या कर रही है, इसका जवाब दे.

Advertisement

चीन के साथ व्यापार बंद करे भारत- चड्ढा

चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार को बहुत अच्छी सलाह दी थी कि भारत को चीन के साथ अपना सारा व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देना चाहिए. लेकिन सदन में उनकी यह मांग उठाने पर मेरा माइक बंद कर दिया गया. 

सदन में अपना सवाल पूरा नहीं करने के बाद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर पूछा कि संसद में अरविंद केजरीवाल की जायज मांग उठाने पर मेरा माइक्रोफोन क्यों बंद कर दिया गया? उन्होंने कहा कि चीनी सेना बार-बार भारत की सीमा पर हमारे जवानों से उलझती है. लेकिन हर बार भारतीय सेना मजबूती से चीनी सेना को सीमा से खदेड़ देती है. इसलिए चीन के साथ व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देने का यह सही समय है.

संजय सिंह ने उठाया GST की छापेमारी का मुद्दा

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में व्यापारियों के यहां GST के छापे का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि यूपी में GST की छापेमारी से व्यापारी त्रस्त हैं. व्यापारियों को छापेमारी से राहत मिलनी चाहिए. छापामारी के लिए GST अधिकारियों के साथ पुलिस भी गई और व्यापारियों पर दबाव डाला गया. उनसे चेक लिया गया. 


 

Advertisement

Advertisement
Advertisement